दिल्ली में जल्द लागू हो सकता है ऑड-ईवन , सीएम केजरीवाल ने दिए लागू करने के संकेत

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कई चीजों पर रोक लगा दी गई है। जिसमें प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए गए और वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया था। दरअसल नोएडा में एक दिन पहले ही 8वीं तक के स्कूल ऑनलाइन करने की घोषणा हुई थी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया, “जितनी हवा दिल्ली में खराब है उतनी ही यूपी, हरियाणा, बिहार, राजस्थान के शहरों की भी है। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि उत्तर भारत को पॉल्यूशन से बचाने के लिए जल्दी से जल्द कार्य किया जाए। इस बयान के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह ऑड-ईवन (odd-even) फॉर्मूला भी जल्द लागू कर सकते है।

दिल्ली में कभी भी लागू हो सकता है ऑड-ईवन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगर राजधानी दिल्ली में अगर प्रदूषण नहीं रुका तो दिल्ली सरकार अगले 24 घंटे में ऑड-ईवन (odd-even) लागू कर सकती है। दरअसल दिल्ली सरकार प्रदुषण को रोकने में असफल रही है जिसके चलते वह हर साल की तरह यह कार्य करने जा रही है। जानकारी के लिए बता दे कि दिल्लीवासियों के लिए ऑड-ईवन (odd-even) कोई नई बात नहीं है। वही पिछले कई वर्षों से दिवाली के बाद ठंड में इस फार्मूले का पालन करते आ रहे है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार अगर ऑड-ईवन (odd-even) लागू करती है तो, वह अपने शुरुआत दौर में इस फार्मूले को एक हफ्ता या 15 दिन के लागू कर सकती है।

दिल्ली में पहले ही लग चुकी है इन चीजों पर रोक

डीजल वाहन: दिल्ली में डीजल से चलने वाले चार पहिया हल्के मोटर वाहन और ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। दिल्ली में पंजीकृत डीजल से चलने वाले मध्यम और भारी माल वाहन पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है।

कोन सी गाड़ियों पर छूट: दिल्ली में आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाली गाड़ियां, इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रक तथा आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और ना ही निजी पेट्रोल कारों पर रोक लगी है।

दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए है और जबकि 5वी कक्षा से ऊपर सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर दिए गए है। निजी संस्थानों के लिए भी इसका पालन करने की सलाह दी गई है।