दिल्ली में खुला देश का पहला मौहल्ला क्लीनिक , यह सारी सुविधाएं मिलेगी फ्री

राजधानी दिल्ली में 3 नवंबर 2022 बुधवार को विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत हुई। महिला मोहल्ला क्लीनिक में खास बात यह है कि इनमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों का इलाज तथा टीकाकरण भी पाएगा।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि ज्यादातर मोहल्ला क्लीनिक में पुरुष डॉक्टर होते थे जिन महिलाओं को स्त्री संबंधित बीमारी के लिए स्त्री डॉक्टर नहीं थी इसी तर्ज पर इसलिए महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई है। यहां महिलाओं से संबंधित हर तरह की बीमारी का इलाज होगा। इन क्लीनिक में सभी कर्मचारी भी महिलाएं ही होंगी पहले चरण में कुल 100 क्लीनिक खोले जाएंगे।

दिल्ली में खुला पहला महिला मौहल्ला क्लीनिक

राजधानी दिल्ली में शुरुआती दौर में इसी तरह के चार महिला मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। ये 4 महिला मोहल्ला क्लिनिक नई दिल्ली, महरौली, कोंडली और ओखला विधानसभा में होंगे। महिला मोहल्ला क्लीनिक के व्यू की बात करें तो क्लीनिक में घुसते ही सबसे पहले वेटिंग एरिया (waiting area) है, जहां पर महिलाएं आराम से बैठ कर वेट कर सकेगी, उसके बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर या रिसेप्शन पर एंट्री करानी होगी और इसके बगल में डॉक्टर का रूम मौजूद हैं। डॉक्टर के केबिन के सामने ही मेडिसिन डेस्क जहां पर सारी दवाई उपलब्ध होगी।

“महिला मोहल्ला क्लीनिक” में क्या खास बात हैं?

गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़े सभी तरह के टेस्ट, फ्री होगे जिसमे अल्ट्रासाउंड वा अन्य टेस्ट और साथ में दवाइयां भी फ्री होंगी।
12 साल से कम उम्र के बच्चों का भी टेस्ट और टीकाकरण हो पाएगा।
सभी महिलाओं का रिकॉर्ड ऑनलाइन डिजिटल तौर पर रखा जाएगा।
यह महिला मोहल्ला क्लीनिक में पूरी तरह से एयर कंडीशनर हैं।
महिला मोहल्ला क्लीनिक को सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी (CCTV) से निगरानी की जायेगी
इस महिला मोहल्ला क्लीनिक में पूरा स्टाफ कर्मचारी समेत महिला होगी।
महिलाएं अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में भी डॉक्टर से चर्चा कर सकेंगी।