जानें “वन दिल्ली” ऐप के नए फीचर्स के बारे में, लाइव ट्रैकिंग के साथ वॉलेट से ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा

देश की राजधानी दिल्ली में यातायात और परिवहन को स्मार्ट बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने विकास की एक ओर पहल की है। बस यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार ने यात्रियों के लिए बने “वन दिल्ली एप को” नए सिरे से अपग्रेड किया है। इस एप में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमे बस टिकट और डेली पास खरीदने के साथ साथ बसों के गंतव्य का समय, बसों का रूट , किराया इसके साथ साथ यात्री अपनी शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे और उन शिकायतों का निवारण इस एप द्वारा किया जाएगा।

बस की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा

इस अपग्रेडेड वन दिल्ली एप की शुरुआत 2 नवंबर 2022, बुधवार को बस यात्रियों की सुविधा के लिए की गई। इस एप के माध्यम से यात्रियों को डीटीसी, क्लस्टर और इलेक्ट्रिक बसों में सफर के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे जिस से यह फायदा होगा लोगों को भीड़ में खड़े नहीं रहना पड़ेगा और कैश की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। बस स्टैंड पर बस कितने बजे आएगी कितने बजे जायेगी, लोगों को यह समस्या अब नहीं सताएगी। एप से ही 740p बसों की लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे।

चार्जिंग स्टेशन पर की जा सकेगी एडवांस बुकिंग

दिल्ली में जितने भी ईवी चार्जिंग स्टेशन है उनकी लोकेशंस भी इस ऐप पर देखी जा सकती है। भविष्य काल में लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए इसी एप के जरिए चार्जिंग स्टेशन का पता लगा पाएंगे, ताकि उनको एप पर ही जानकारी मिल जाए वहां कितनी भीड़ है कितना टाइम लगेगा यह सारी सुविधाएं इस एप के जरिए मिल सकेगी। इस मायने में इलेक्ट्रिक व्हीकल चालक के लिए भी यह ऐप काफी लाभदायक सिद्ध होगा।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके बताए एप के फायदे

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “शिक्षा और स्वास्थ्य के बाद अब दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। वन दिल्ली एप के जरिये आप सभी बसों की लाइव ट्रैकिंग, टिकट बुकिंग, डेली पास, फीडबैक, ईवी चार्जर्स से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।”