देश की राजधानी दिल्ली में यातायात और परिवहन को स्मार्ट बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने विकास की एक ओर पहल की है। बस यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार ने यात्रियों के लिए बने “वन दिल्ली एप को” नए सिरे से अपग्रेड किया है। इस एप में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमे बस टिकट और डेली पास खरीदने के साथ साथ बसों के गंतव्य का समय, बसों का रूट , किराया इसके साथ साथ यात्री अपनी शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे और उन शिकायतों का निवारण इस एप द्वारा किया जाएगा।