देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के एकीकरण के बाद वार्डों के परिसीमन की प्रकिया और आरक्षित करने का कार्य भी पूरा हो चुका है। राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) द्वारा चुनाव को करवाने के लिए तैयारियां को की जा रही और चुनाव को अंतिम रूप देने के लिए उस पर काम किया जा रहा है। दरअसल राज्य चुनाव आयोग ने एक और बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत MCD चुनाव की तैयारियों के लिए अब राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर हफ्ते में सारे दिन खुले रहेंगे।
10 नवंबर से पहले हो सकता है तारीखों का ऐलान
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) के अधिकारियों की माने तो अगले शुक्रवार यानी की 11 नवंबर 2022 से पहले कभी भी, किसी भी दिन एमसीडी (MCD) चुनावों की घोषणा कर सकती है। राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी तैयारियां पूरी कर ली है मगर फिर भी अभी चुनावों की तारीख ऐलान करने से पहले कई ऐसे कार्य है जो बचे हुए है और चुनाव आयोग उन्हें जल्द से जल्द निपटाना चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सभी कार्य एक या दो दिन में पूर्ण हो जायेंगे। प्राप्त जानकारियों के अनुसार दिल्ली राज्य चुनाव आयोग सोमवार या फिर मंगलवार को चुनाव की घोषणा कर सकता है।
वार्ड का किया गया एकीकरण
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने वार्ड (ward) स्तर पर मतदान केंद्र (polling booth) बनाकर उन पर राजनीतिक पार्टियों तक तथा आम जनता से विचार विमर्श किया और सुझाव भी लिए है,वहीं राज्य चुनाव आयोग ने ईवीएम (EVM) को पहले ही लगा दिया था। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के 250 वार्डों पर चुनाव होगा। इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे। हालांकि नए परिसीमन करने के बाद वार्डों की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है।