दिल्ली में एमसीडी (MCD) चुनाव को लेकर कोई पुख्ता ख़बर नहीं हैं। एमसीडी (MCD) चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी (BJP) भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए यूपी मॉडल अपनाने जा रही हैं। जिसमें वह रणनीति कर रही है और जातीय समीकरण को इखट्टा करने में जुट गई है। बीते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी (BJP) ने पिछड़े वर्ग को एकजुट करने का फैसला किया था, कुछ उसी तर्ज पर दिल्ली मॉडल में भी पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जाति , जनजाति वर्ग को जोड़ने के लिए मुहिम चलाने जा रही है। बीजेपी की नज़र दिल्ली के भी इन्हीं निम्न वर्गों के मत को पाने के लिए है। इस संबंध में दिल्ली भापजा के प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने सोमवार को ओबीसी (OBC) व एससी (SC) वर्ग के कार्यक्रमों की जानकारी दी हैं।
7 साल में कुछ नहीं किया AAP सरकार ने : प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक दिल्ली में ओबीसी (OBC) और एससी (SC) वर्ग को अपने साथ जोड़ने के लिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरना शुरू कर दिया हैं। दिल्ली के प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए 7 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। परंतु दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रहने वाले ओबीसी (OBC) व अनुसूचित (SC) जाति के वर्ग के हितों और कल्याण के लिए कोई भी कार्य नहीं किया हैं।