दिल्ली जहां आज के समय में पूरी तरह से अपने आप को विकसित बनाने का दावा करती है। वहीं दिल्ली में अभी तक एक ऐसा गांव है,जहां के घरों में अभी तक बिजली भी नहीं है।
इससे दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली देने का दावा बिल्कुल भी झूठा साबित हो रहा है। क्योंकि जहां आप सरकार एक तरफ लोगों को फ्री बिजली देने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ नरेला विधानसभा क्षेत्र के रजापुर कलां गांव के घरों में अभी तक बिजली नहीं है।
इस पर गांव के लोगों का कहना है कि सड़कों पर पोल तो हैं, लेकिन उन पर बिजली के तार नहीं हैं।वे पिछले कई सालों से यहां बिजली देने की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए वर्ष 2019 में बिजली के लिए जमानत भी जमा कर दी गई है। इसी के साथ गांव के लोगों ने एसडीएम, जिला पदाधिकारी, पार्षद, विधायक, एमपी तक के कार्यालयों के चक्कर भी लगाए हैं।
इसके बाद भी गांव के मजबूरन 200 परिवारों को इस बार भी दिवाली अंधेरे में ही मनानी पड़ी है। रोशनी के त्योहार पर इस गांव में अंधेरा ही छाया रहा है। दशकों के बाद भी यहां का अँधेरा कम नहीं हुआ है।
वहीं बिजली विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया है कि यहां पर जल्द ही बिजली दी जाएगी। वहीं इससे संबंधित अधिकारी ने बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह नहीं है। इसी वजह से गांव के लोगों को अभी तक बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई है।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि यहां पर पहले ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह चिन्हित की गई थी, लेकिन इस जगह पर गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाने पर आपत्ति जताई थी। जिस वजह से वहां ट्रांसफार्म नहीं लग पाया।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस गांव के हालत इतने बदतर है कि,यहां के बच्चों ने जन्म से ही रात का उजाला नहीं देखा है। इसके अलावा बिजली की कमी के कारण ही ज्यादातर बच्चे या तो स्कूल नहीं जाते या रात में दीया जलाकर पढ़ते हैं।