दिल्लीवासियों के लिए अभी प्रदूषण का असली खतरा बाकी, यहां जानें एक्सपर्ट की क्या है राय

दिवाली पर इस बार दिल्लीवालों को प्रदूषण से थोड़ी सी राहत मिली है।अबकी बार दिवाली पर ऐसा आठ साल में हुआ है कि दिल्ली इतनी साफ़ रहीं हैं।

दिवाली पर प्रदूषण से राहत मिली है इसे यह मानने की भूल न करें कि अब प्रदूषण का खतरा टल गया है। दरअसल एक्सपर्ट की मानें तो प्रदूषण की दस्तक देने के लिए अभी नवंबर बाकी है। क्योंकि नवंबर में हालात काफी खराब हो सकते हैं।

इस पर सीआरईए के सुनील दहिया का कहना है कि, इस बार दिवाली जल्दी आई है, इसलिए हमें अनुमान था कि दिवाली पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले साफ रहेगी। लेकिन वहीं इस बार नवंबर अधिक परेशान कर सकता है। क्योंकि अब पराली जलाने का काम तेजी से शुरू होगा। इसी के साथ अब तापमान भी गिरना शुरू हुआ हैं। जिसके वजह से हवाओं की दिशा बदलेगी और पराली का धुआं दिल्ली पहुंचेगा।

वहीं डीपीसीसी के मुताबिक़ अभी प्रदूषण की मॉनिटरिंग चल रही है। जिसके लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसी बीच आईआईटीएम पुणे ने कहा है कि 27 से 28 अक्टूबर तक प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में बना रहेगा। जिसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वानुमान के अनुसार 27 अक्टूबर को हवाओं की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी। जिससे अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक के आसपास रहने की संभावना है। अब ऐसे में 27 अक्टूबर को प्रदूषण स्तर में सुधार भी हो सकता है और यह स्थिति खराब भी हो सकती है।

हालाकि प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को 150 एंटी-स्मॉग गन की शुरुआत की। ये एंटी-स्मॉग गन उन इलाकों में पानी का छिड़काव करेंगी जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है।