दिवाली के मौके पर दिल्ली में गिरा प्रदूषण, फिर भी राहत के लिए पानी से सड़को पर किया गया छिड़काव

अभी हाल ही में दिवाली का त्यौहार गया है, लेकिन इस बार दिल्ली में पिछले साल की तुलना में प्रदूषण कम हुआ है। क्योंकि इस बार दिल्ली सरकार की चेतावनी के कारण प्रदूषक बुरी तरह से लड़खड़ाए हुए थे।

जिस वजह से इस बार दिवाली पर दिल्ली में प्रदूषण में कमी आई है। दरअसल इस बार दिल्ली के 24 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पीएम 2.5 और 10 के स्तर में 20 से 80 फीसदी तक कमी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ नजफगढ़ में सबसे कम 54 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण का रिकॉर्ड है।

बता दें कि सामान्य स्तर पर लंबे समय तक 70 डेसिबल से अधिक ध्वनि सुनने पर कानों की सुनने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से दीपावली को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 24 मानक केंद्रों पर इस साल नजफगढ़ में सबसे कम 176 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर व आनंद विहार में सबसे अधिक 462 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर पीएम 10 का स्तर रहा है।

वहीं पिछले साल की बात करें तो जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 1072 और मंदिर मार्ग पर सबसे कम 451 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया था। इसी के साथ ही पीएम 10 के स्तर में ओखला मानक केंद्र पर सबसे कम 20 फीसदी और वजीरपुर पर सबसे अधिक 69 फीसदी कमी दर्ज की गई है।

प्रदूषण में कमी आने के बावजूद भी दिल्ली सरकार दिल्ली की सड़कों पर 150 एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव करेंगी। जिससे धूल नियंत्रण में मदद मिलेगी। इस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय से मोबाइल एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ ही सभी 70 विधानसभा में दो-दो मोबाइल एंटी स्मॉग गन से छिड़काव किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है, जिसमें बायो डी कंपोजकर का छिड़काव, पौधरोपण अभियान,धूल विरोधी अभियान, पटाखों को लेकर जागरूकता का अभियान शमिल है। वहीं अब दिल्ली का एक्यूआई को देखते हुए मंगलवार से पूरी सड़कों पर 150 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है।