नए साल तक दिल्ली वासियों को जल्दी मिलेगी एक नई सौगात, इस जगह बनेगा देश की सबसे लंबी शहरी सुरंग वाला हाईवे

दिल्लीवासियों को दिल्ली सरकार नए साल तक एक नई सौगात देने वाली है। इस नई सौगात मे दिल्लीवासियों को
देश की सबसे लंबी शहरी सुरंग वाला द्वारका एक्सप्रेस-वे मिलने वाला है।

दरअसल द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा खंड अगले साल जनवरी में चालू हो जाएगा। बता दें कि फिलहाल दिल्ली के हरियाणा बॉर्डर से खेरकी धौला तक 18 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर गार्टर बिछाने का काम चल रहा है।वहीं एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार जनवरी में इसे लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्सप्रेस-वे का बचा हुआ 10 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में पड़ता है। जोकि एनएच-8 के पास शिव मूर्ति से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक है। जिसकी शुरुआत भी अगले साल 15 अगस्त तक हो जाएगी। वहीं दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस-वे कई मायनों में भी बेहद खास होगा।

आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 2 लाख मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया जा रहा है।जोकि विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर के मुकाबले 30 गुना ज्यादा है। वहीं एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 20 लाख क्यूबिक मीट्रिक कंक्रीट का इस्तेमाल होने का अनुमान है। जोकि कंक्रीट के इस्तेमाल मे दुबई के बुर्ज खलीफा से भी आगे निकल गया है।

इसी के साथ इस एक्सप्रेस्वे पर ट्रांसपोर्टेशन प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक इंटेलिजेंट परिवहन व्यवस्था, टोल प्रबंधन प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे जैसी हाईटेक व्यवस्थाएं की जाएंगी। और इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर 12000 पेड़ भी लगाए जाएंगे। जिसमें से कई पेड़ों का प्रत्यारोपण भी किया जा चुका है।