बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने बहुत सी फिल्मों में अभिनय किया है। और अपने हुनर के दम पर नाम कमाया है। आशुतोष राणा एक अभिनेता है ये तो सब ही जानते हैं लेकिन आप शायद ही जानते हो कि वह अभिनेता होने के साथ ही एक कवि भी है।
उन्होंने ‘दुश्मन’, ‘संघर्ष’, ‘बादल’, ‘आवारापन’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों में काम किया है और जनता का दिल जीता है। आपकों बता दें कि वह मध्य प्रदेश के रहने वाले है और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एमपी से ही की है। उन्हे बचपन से ही एक्टिंग में रूचि थी, इसलिए उन्होंने साल 1994 में दिल्ली में स्थित ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में दाखिला ले लिया।
यहां से पासआउट होने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। जिसके बाद उन्होंने 90’s के मशहूर टीवी शो ‘स्वाभिमान’ में काम किया था। बता दें कि ये उनके एक्टिंग करियर का पहला बड़ा ब्रेक था। इसके बाद उन्होंने साल 1996 में ‘संशोधन’ फिल्म में ऑफ़िस कलर्क का एक छोटा सा किरदार निभाया था। जोकि उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी।
जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आशुतोष राणा की 28 साल पुरानी NSD के दिनों की एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है। जिसमें आशुतोष के साथ कई स्टूडेंट्स दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कई आज फ़िल्म और टीवी की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं।
वायरल हो रहीं इस तस्वीर में सबसे ऊपर पहले नंबर पर आशुतोष है, उसके बाद अभय कुलकर्णी, ज्ञान प्रकाश, जगताप पी सुधाकर, कृष्णा भट्ट, कुमुद कुमार मिश्रा, मुकेश तिवारी, नम्रता, रीतू तलवार, राजकुमार सिंह, सोनाली घोष, सत्यजीत शर्मा, वायलेट नज़ीर, विजय कुमार, यशपाल शर्मा, श्रीवर्धन त्रिवेदी, अभिलाष पिल्लई, अनिरुद्ध मारुतराव, संजय कुमार झा और संदीप भट्टाचार्या नज़र आ रहे हैं।