दिल्ली में देखने के लिए जहां एक तरफ़ बड़ी बड़ी इमारतें, कैफे और क्लब हैं। वहीं दूसरी तरफ देखने के लिए प्रकृति की खूबसूरती हैं। यहां की खूबसूरती देख के आप मंद मुक्त हो जाएंगे। अगर आप भी प्रकृति की खूबसूरती देख के मंद मुक्त होना चाहते हैं तो जरूर जाए इन जगहों पर।
- लोधी गार्डन
लोधी गार्डन शहर के सबसे सुव्यवस्थित और सुरम्य पार्कों में से एक है। यह लोधी एस्टेट में स्थित है। इस विशाल गार्डन में कई मकबरे और स्मारक हैं। यहां आप शहर के शोर-शराबे से दूर प्रकृति की गोद में बैठ सकते हैं।
- कमला नेहरू रिज़
कमला नेहरू रिज़ को ‘ख़ूनी झील’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको इस झील में इसके नाम के विपरीत ख़ूब हरियाली देखने को मिलेगी। ये प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए एक पॉपुलर स्पॉट है।
- मुग़ल गार्डन
मुग़ल गार्डन दिल्ली की सबसे आकर्षक साइट्स में से एक है। राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित इस गार्डन में जिधर नज़र दौड़ाओ, उधर आपको हरियाली ही मिलेगी। इस जगह को सिर्फ़ फ़रवरी के महीने में ही आम लोगों के लिए खोला जाता है। यहां आपकों क़रीब 138 गुलाब के फूलों की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। यह दुनिया के सबसे बेस्ट रोज़ गार्डन में से एक है।
- स्वर्ण जयंती पार्क
रोहिणी दिल्ली के सबसे शांतिपूर्ण और स्पेसियस इलाकों में से एक माना जाता है।और स्वर्ण जयंती पार्क इसी इलाके में स्थित है। जिसे जापानी पार्क भी कहा जाता है। 250 एकड़ में फ़ैले इस पार्क में कई सारे तालाब, बगीचे और प्लेग्राउंड हैं। इसके साथ ही आपको यहां पर कश्मीरी बोट और पेडल बोट भी देखने को मिल जाएंगी।