क्या आप जानते है दिल्ली के इस अनोखे म्यूजियम के बारे में, अगर नहीं तो जल्दी जाने यहां

आपने दिल्ली के बहुत से प्रसिद्ध स्थल के बारे में सुना होगा और आपने देखा भी होगा। लेकिन आज हम आपकों बताएंगे एक ऐसी जगह के बारे में जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा है।

ये जगह है हैरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, ये जगह देश ट्रांसपोर्ट व्यवस्था से जुड़ा है। यहां पर आपकों देखने के लिए देशभर में अलग-अलग समय में इस्तेमाल होने वाले विंटेज व्हीकल्स मिल जाएंगे।यही नहीं आपकों यहां पर ट्रांसपोर्ट से जुड़े पुराने विज्ञापन, सामान, पोस्टकार्ड, स्पेयर पार्ट्स और मैप भी देखने को मिल जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इसे तरुण ठकराल ने शुरू किया था। ये म्यूज़ियम NH-8, बिलासपुर चौक, ताओरू, गुरुग्राम में है। यहां आपको षटकोण के आकार में दीवार पर लटकी साइकिल, छत से झूलती विंटेज कार दिख जाएंगी।

यहां पर जोधपुर एक्सप्रेस रेलवे ट्रेन से लेकर अलग-अलग प्रकार के फ़ाइटर प्लेन्स के भी नमूने हैं। इसी के साथ इसमें एक सेक्शन बॉलीवुड को तो दूसरा जुगाड़ से बने वाहनों को दिया गया है। जहां पर एक से बढ़कर एक वाहन रखे आपको दिखाई देंगे।इतना ही नहीं इसमें पहिये से लेकर बैलगाड़ी तक शामिल है।

वहीं अगर इस म्यूज़ियम में एंट्री फीस की बात करें तो, यह विकलांग लोगों के लिए फ़्री है। और बाकी लोगों के लिए टिकट 200 रुपये की है।

यह जगह सोमवार को ये बंद रहती है और बाकि दिन सुबह 10 से 7 बजे तक खुली रहतीं हैं। इसी के साथ इसमें म्यूज़ियम को देखने के लिए विकलांग और बुज़ुर्ग लोगों के लिए लिफ़्ट और रैंप बनाए गए हैं।