दिल्ली से इन जगहों के लिए सस्ते में करें हवाई यात्रा,यहां जाने क्या होगा किराया

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर बहुत ही काम की है। अब से हवाई यात्री मात्र ट्रेन जितने सस्ते किराए में हवाई यात्रा कर सकेंगे।

भारत की नई एयरलाइन अकासा एयर ने हाल ही में दिल्ली को अपने नेटवर्क के छठे शहर के रूप में जोड़ने का काम किया है। इस से पहले एयरलाइन ने अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई और मुंबई को जोड़ा है।यह एयरलाइन कंपनी मशहूर निवेशक और स्टॉक ब्रोकर राकेश झुनझुनवाला की है।

बता दें कि अकासा एयर की पहली उड़ान मुंबई से अहमदाबाद के लिए थी। जिसका न्यूनतम एकतरफा किराया 3,948 रुपये था। इस उड़ान और इसकी अन्य वाणिज्यिक उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग 22 जुलाई 2022 से शुरू की गयी थी, टिकट बुकिंग के बाद एयरलाइन ने 7 अगस्त को उड़ानें भरनी शुरू कीं थीं।

इस एयरलाइंस के लिए कोड QP रखा गया है।भारत की नई एयरलाइन अकासा एयर ने बीते शनिवार को अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।अकासा एयर उड़ान के दौरान त्योहारी सीजन के हिसाब से मेन्यू को पेश करेगी।

एयरलाइंस से मिली हुई जानकारी के अनुसार,21 अक्टूबर से गुवाहाटी और अगरतला की फ्लाइट से यात्रा भी शुरू हो गईं है।जिसका किराया 3002 रुपये है।ऐसा माना जा रहा है कि अकासा एयर घरेलू विमान के क्षेत्र में इंडिगो और टाटा समूह की एयरलाइंस को टक्कर देगी।

वहीं, एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि वह भारत के पूर्वोत्तर में भी अपने बाजार का विस्तार करेगी और इस महीने से असम और त्रिपुरा के लिए भी उड़ान भरी हैं। जिसका किराया 8,644 रुपये है।