दिल्ली मे जहां आपको जगह जगह कैफे, खाने पीने की दुकानें दिख जाएंगी, उसके साथ ही आपको दिल्ली मे जगह जगह चालान काटने वाले अधिकारी भी मिल जाएंगे।जो आपकी थोड़ी सी लापरवाही पर आपका हजारों का चालान काट देंगे।
दिल्ली में महामारी के बाद एक बार फिर से दिल्ली घुमने फिरने के लिए खुल गई है। वहीं लोगों के लिए कर्तव्य पथ यानी कि राजपथ की भी शुरुआत हो गई है। जहा एक तरफ लोगों के घूमने फिरने के लिए कर्तव्य पथ की शुरुआत हुई है, वहीं इसके साथ ही लोगों का चालान काटना भी शुरू कर दिया है।
अगर आप भी इस इलाके में घूमने जा रहे हैं तो आप भी कुछ बातों का ध्यान रखें वरना आपका भी चालान हो सकता है। आपको बता दें कि नई दिल्ली मुंसिपल काउंसिल ने बीते 2 दिन में 70 चालान किए हैं। जिसमें से अधितर अनअथोराइज्ड वेंडर है।
वहीं आम लोगों के ऊपर चालान की बात करे तो उनका चालान मुख्य रुप से इधर-उधर कचरा फेंकने इत्यादि गतिविधियों पर किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि,अधिकारियों ने कहा है कि NDMC के इलाकों में हर जगह पर मुख्य रूप से टीम को तैनात किया गया है।जो साफ सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नजर बनाए रखेंगी।
यह टीम अनअथोराइज्ड विक्रेताओं और आम लोगों पर भी नजर रखेगी जो इस इलाके में कचरा फेंकने या अन्य प्रकार से इलाके को गंदा करने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि चालान में ₹50 से लेकर ₹1000 तक के जुर्माने वसूले गए हैं। इसके साथ ही अनअथोराइज्ड विक्रेताओं के द्वारा लगाए गए टेंपरेरी होल्डिंग दुकान इत्यादि भी हटा दिए गए हैं।