दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में बढ़ी भीड़, कारोबार में भारी उछाल आने की उम्मीद

महामरी के बाद से ये पहला त्योहार है जिसे पहले की तरह धूमधाम दे मनाया जा रहा है। अब ऐसे में लोग 2 साल के बाद अच्छे से खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकले है।

जिससे बाजारों की रंगत दिनों दिन निखरने लगी है। त्योहारों के चलते दिल्ली एनसीआर के बाजारों में खरीददारों का गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली के सदर बाजार, दिल्ली हाट, लाजपत नगर, सरोजनी मार्केट,सहित सभी छोटे-बड़े मार्केट में साज-सज्जा से लेकर कपड़े और रंग-बिंरगी लाइटों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।

वहीं दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित माल,ट्रंक मार्केट, सेक्टर-चार, गलेरिया मार्केट, सुशांत लोक स्थित व्यापार केंद्र, सेक्टर-14 और सेक्टर-31 मार्केट में भी भीड़ देखने को मिल रही है। क्योंकि रविवार को धनतेरस है। इस वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। ग्राहकों की इसी बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए कारोबारियों ने अपनी दुकानों, शोरूम और गोदामों को सामान से भर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि सदर बाजार और ट्रंक मार्केट मे पिछले साल लगभग एक लाख ग्राहक ने खरीदारी की थी, लेकिन इस बार यह संख्या पौने दो लाख के आसपास तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इसी बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए कपड़ो और बर्तनों के कारोबारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी दुकानों पर स्टाफ बढ़ा लिया है। ताकि जब ग्राहक धनतेरस के दिन बाजार में पहुंचेंगे तो उन्हें खरीदारी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।