7 सालों में डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन (डीडीसी) ने विकास के कार्य में अहम भूमिका निभाई है। जिसमें डीडीसी ने डोर स्टेप डिलीवरी,हेल्थ इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टर,राशन के लिए ई कूपन,ईवी पॉलिसी,सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट, रोजगार पोर्टल से 10 लाख नौकरियां,महामारी के दौरान एंबुलेंस पहुंचने के समय को 55 से घटाकर 18 मिनट करने सहित कई प्रमुख विकास कार्यों किए हैं।
वहीं दिल्ली सरकार की योजनाओं की जटिल नीतिगत चुनौतियों का समाधान करके उसे आसान तरीके से पेश कर उसे वास्तविक रूप देने की सफलता का श्रेय भी डीडीसी को जाता है। डीडीसी की इस सफलता के सात साल पूर होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने थिंक टैंक डीडीसी की पीठ थपथपाई है।
इसी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि आप की सरकार के गठन के बाद से डीडीसी ने दिल्ली के विकास में अभूतपूर्व और शानदार कार्य किया है। इसके लिए डीडीसी ने अलग-अलग प्रोजेक्ट की डिजाइन करने, योजनाओं की निगरानी करना और कमियों को दूर करके उत्कृष्ट कार्यों का प्रदर्शन किया है।
इस मौके पर डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में डीडीसी का एक ऐसी संस्था के रूप में उदय हुआ है।
जिसने दिल्ली की जटिल नीतिगत चुनौतियों का समाधान ढूंढ़कर उन्हें वास्तविकता में बदल दिया है।बता दें कि आप सरकार के गठन के बाद से अब तक डीडीसी ने 70 से अधिक परियोजना पर कार्य किए हैं।