अगर हम आपसे एक बाउंसर के बारे में पूछें तो आपके सामने एक लंबे-चौड़े और काली ड्रेस में तैनात पुरुष की छवि आएगी, पर इस बार आप बिल्कुल गलत होंगे। क्योंकि आज के समय में हमारे देश की महिलाएं पुरुषों के मुकाबले हर काम में आगे है। इसी के चलते अब बाउंसर की भूमिका में महिलाएं भी सामने आ रही हैं।
क्योंकि एक ऐसी ही लेडी बाउंसर फिलहाल दिल्ली के सदर बाजार मे तैनात हैं, जोकि बहुत ही जिम्मेदार है।बता दें कि ये लेडी बाउंसर काजल वर्मा है, जो सदर बाजार के मेन रोड पर गांधी मार्केट की सुरक्षा में तैनात है। इनके हाथ में हर समय डंडा और गले में सिक्योरिटी कार्ड रहता है। यह भीड़ मैनेज करने के लिए बाजार में घूमती है और भीड मैनेज करती है।
काजल से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह किसी मार्केट में पहली बार इस तरह की सिक्योरिटी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले करोल बाग में पीडब्ल्यूडी की एक जमीन की सुरक्षा में तैनात थीं। इसी के साथ वह नवरात्र के दौरान मंदिरों में भी महिलाओं की भीड़ कंट्रोल करने के लिए ड्यूटी दे चुकी हैं।
लेकिन अब वह 7-8 दिनों से सदर बाजार में तैनात हैं। क्योंकि दिवाली के मौके पर यहां क्राउड काफी है। इसी क्राउड को देखते हुए उनका पहला फोकस महिला खरीदारों की सुरक्षा पर है। क्योंकि इस भीड़ में महिला पॉकेटमार, स्नैचर भी होते हैं। और असामाजिक तत्व महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं।
महिलाओ को इन सब से बचाने के लिए वह ऐसे लोगों पर नजर रखती हैं। इसी बीच उन्होंने कुछ लोगों को पकड़ा भी है और उनका विडियो भी बनाया है। ऐसे में सदर बाजार पुलिस के बीट ऑफिसर भी काजल वर्मा को सहयोग कर रहे हैं। वह कोई वारदात होने पर कॉल करके उन्हें सूचना देते हैं।
वहीं सदर बाजार ट्रेडर्स असोसिएशन के महामंत्री सतपाल सिंह मंगा ने बताया कि उन्हें लेडी बाउंसर की बहुत जरूरत थी। क्योंकि मार्केट में 50 प्रतिशत महिला खरीदार आती हैं। ऐसे में भीड़भाड़ में बुरे लोग भी घुस जाते हैं, जो महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं। वहीं कुछ लोग छीना-झपटी भी करते हैं।लेकिन इस सब के बावजूद भी पुलिस का पर्याप्त स्टाफ बाजार में नहीं है।
महामंत्री सतपाल सिंह मंगा का कहना है कि उन्हें लेडी बाउंसर से इतनी सहूलियत मिली है कि, अब महिला ग्राहक आने मे सुरक्षित महसूस करती हैं।इसी बीच इस लेडी बाउंसर का भी रिजल्ट अच्छा देखने को मिला है। क्योंकि वह रोज किसी ना किसी असामाजिक तत्व को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रही है।