दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ़ जंग से लड़ने को तैयार, अब पराली जलाने की जगह किया जाएगा ये काम

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण से लड़ने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसके लिए कृषि विभाग ने पराली को गलाने के लिए बुराड़ी गांव में बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरूआत कर दी है।

बता दें कि दिल्ली सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगी। इसमें अंदर बासमती और गैर-बासमती धान के सभी खेतों में छिड़काव किया जाएगा।

इसके लिए 21 टीमों का गठन किया गया है, जो बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेंगी।इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसानों से एक फॉर्म भरवाया गया है।
आपकों बता दें कि पिछले साल भी निः शुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया गया था।

जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम आया था। क्योंकि इस से पराली गल गई और खेत की उपजाऊ क्षमता में भी बढ़ोतरी देखी गई। इसलिए इस बार भी इसका इस्तमाल किया जा रहा है।

इसी बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, जिन किसानों ने फॉर्म भर दिए हैं।उनके खेतों में जल्द से जल्द निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करा दिया जाए।

अभी तक 957 किसानों ने बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए फॉर्म भरा है।इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की है, कि जिन किसानों ने अभी तक छिड़काव के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे जल्दी से फॉर्म भर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार साल पूसा संस्थान खुद से बायो डीकंपोजर का घोल बनाकर दिल्ली सरकार को मुहैया करा रहा है।इसी के साथ पूसा ने इस बार एक बायो डी-कम्पोज़र का पाउडर भी बनाया है, जिसे सरकार ने इस बार ट्रायल के रूप में एक हज़ार एकड़ में इस्तेमाल करने का फैसला किया है।