बिजली की लटकी तारों की वजह से दिल्ली के इस फेमस मार्केट में नहीं आएगी कोई आँच, दमकल और एंबुलेंस की तैनाती करनें का उपराज्यपाल ने दिया आश्वासन

दिल्ली में वैसे तो बहुत से बाजार हैं, लेकिन चांदनी चौक
दिल्ली की ही नहीं बल्कि पूरे देश की फेमस मार्केट है।
चांदनी चौक की मार्केट छोटी छोटी संकरी गलियों में फैला हुआ है। बता दे कि इन छोटी छोटी संकरी गलियों में 60000 से ज्यादा लोग रहते हैं। यह दिल्ली के सबसे पॉपुलर और महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है।

लेकिन इसके बावजूद भी यहां के लोगों को कई तरह की
समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां अक्सर आग लगती रहती है, जिसकी वजह से लोगो को काफ़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

जानकारी के लिए बता दें अभी हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले चांदनी चौक का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान वहां के निवासियों ने सक्सेना से लटके हुए बिजली के तारों की शिकायत की। लोगों की इस शिकायत को सुनने के बाद उपराज्यपाल ने तुरंत इस समस्या पर संज्ञान लिया।

जिसके बाद उपराज्यपाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि चांदनी चौक के इलाके में दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियों की तैनाती की जाएगी। और इस समस्या को जल्द से जल्द जड़ से खत्म करने पर भी काम किया जाएगा।उपराज्यपाल के आश्वासन के बाद से चांदनी चौक के निवासियों में खुशी की एक लहर देखने को मिल रही है।

आपकों बता दें कि बिजली के तार लटके रहना यहां की बहुत बड़ी समस्या है। बिजली के तार लटके रहना अलग बात है लेकिन यहां पर इन तारों में अक्सर स्पर्किंग भी होती। जिसकी वजह से आग लगती रहतीं हैं। इस आग की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।