दिल्ली-एनसीआर के नामी गैंगस्टर के ठिकानों पर एनआइए ने मारा छापा, यहां जानें पूरी ख़बर

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की पुलिस लंबे समय से जिन नामी गैंगस्टरों को डूंडने लगी थी, दरअसल बीते कल उनके कई ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। उनकी इस कार्रवाई का मकसद गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है।

इसके साथ ही मादक पदार्थों के तस्करों के बीच उभरती नेक्सेस को भी खत्म करने के लिए यह कार्रवाई की गईं है। आपको बता दें कि एनआइए की कई राज्यों में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है।

जैसे दिल्ली एनसीआर से सटे नारनौल और सुल्तानपुर में भी एनआइए ने छापेमारी की है। जहा पर नारनौल के गांव मोहनपुर के नामी गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर पर एनआइए ने रेड की है। और सुलतानपुर डबास गांव में गैंगस्टर नवीन बाली के घर पर एनआइए ने छापेमारी की है।

नवीन बाली पर 30 से 35 एफआईआर दर्ज की गई हैं। बता दें कि नवीन नीरज बवाना गैंग का सक्रिय सदस्य है और फिलहाल मकोका की जेल में बंद है।

गुरुग्रामः एनआइए ने यहां के नामी गैंगस्टर कौशल के शार्प शूटर संदीप बंदर के भाई अनिल के घर छापेमारी की है। बता दें कि गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा इलाके में भी सुबह से एनआइए की छापेमारी चालू है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले एनआइए ने 13 सितंबर को गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर और शार्प शूटर संदीप बंदर के घर पर छापेमारी की थी।

सोनीपत: यहां पर एनआइए ने राजू बसौदी और उसके साथी अक्ष्रय पलड़ा के आवास पर सुबह पांच बजे छापेमारी की है। बता दें कि राजू बसौदी, आसैर, अक्षय पलड़ा लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग की कमान संभाल चुके हैं।इसके साथ ही विदेशी हथियारों का भी प्रयोग करते रहे हैं। जिसके चलते जांच के लिए एनआइए ने छापेमारी की है।

रेवाडीः इन सब जगहों के साथ एनआइए की टीम ने रेवाड़ी में भी की छापेमारी है। यहा पर गांव रालियावास में अधिवक्ता अविनाश कुमार के घर छापेमारी की गईं है। अविनाश कुमार गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। इसी के साथ इन पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से संबंध होने का संदेह है।