दिल्ली में आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल्ली में शनिवार को सड़क हादसों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा होती हैं।
दिल्ली परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2020 के मुकाबले 2021 में सड़क हादसे बढ़े हैं। जिसमें सबसे ज्यादा सड़क हादसे शनिवार की रात 10 बजे से लेकर 12 बजे के बीच होते हैं। क्योंकि सप्ताहांत होने के कारण लोग छुट्टियां मनाने इधर-उधर जाते हैं और इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। जिसकी वजह से ये हादसे होते हैं।
परिवहन विभाग की अनुसार , दिल्ली में शुक्रवार, शनिवार और रविवार की रात अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। बता दें कि, 2020 में इन हादसों में कमी देखने को मिली थी, क्योंकि उस समय देश में लॉकडॉउन लगा हुआ था।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में दिल्ली में 1100 से ज्यादा लोगों की जान सड़क हादसों में गई है। जिसमें सोमवार को 158, मंगलवार को 149, बुधवार को 167, गुरुवार को 145, शुक्रवार को 175, शनिवार को 190 और रविवार को 166 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से सबसे ज्यादा सड़क हादसे शनिवार को हुए हैं।
अगर साल 2021 के सड़क हादसों की बात करें तो शनिवार रात 8 बजे से 12 बजे के बीच 65 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई थी। ठीक इसी तरह रात 10 बजे से 12 बजे के बीच 37 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी। इसके साथ ही रात 8 बजे से 10 बजे के बीच 28 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गवाई थीं।
सड़क हादसों के पीछे का एक बड़ा कारण है कि बीते कुछ सालों में दिल्ली में शराब का चलन पहले की तुलना में तेजी से बढ़ा है। जिससे शराब पीकर गाड़ी चलाने का प्रचलन भी तेजी से बढ़ रहा है। लोगों ने नया मोटर व्हीकल्स एक्ट आने के बाद भी शराब पीकर गाड़ी चलाना बंद नहीं किया है।