अगर आप दिल्ली में रोजाना सफर करते हैं, तो ये ख़बर आपके बड़े ही काम की है। क्योंकि इस सप्ताह दिल्ली में इंटरपोल की 90वीं सभा का आयोजन होने वाला है, जिसकी वजह से दिल्ली में जाम का सामना कर पड़ सकता है।
बता दें कि इंटरपोल की 90वीं सभा मंगलवार से लेकर तीन दिन तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगी। जिसका उद्घाटन 18 अक्टूबर को यानि की आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अक्टूबर को इस आयोजन के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
ये आयोजन 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके चलते लोगों को दिक्कत हो सकती है। क्योंकि प्रतिनिधियों को होटल से सुबह प्रगति मैदान जाने और लौटने के दौरान नई दिल्ली के कुछ इलाकों में जाम की समस्या हो सकती है।
जिसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। और लोगों से अपील की गई है कि वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए रास्तों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही तीन दिनों तक नई दिल्ली के कुछ रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें।
दिल्ली के इन मार्गों पर लगेगा जाम
सरदार पटेल मार्ग
अशोक रोड
धौला कुआं फ्लाईओवर
गुरुग्राम रोड
जनपथ
मेहराम नगर टनल
भैंरो मार्ग
मथुरा रोड
सुब्रमण्यम भारती मार्ग
डॉ जाकिर हुसैन मार्ग
राजेश पायलट मार्ग
डा एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग
कमाल अतातुर्क मार्ग
फिरोजशाह रोड
बाराखंभा रोड
सिकंदरा रोड
शांतिपथ
पंचशील मार्ग
महात्मा गांधी मार्ग
महर्षि रमण मार्ग
भीष्म पितामह मार्ग
एरोसिटी
टी3 अप्रोच रोड