दिल्ली में महिलाओ की सुरक्षा के लिए NDMC करेगी ये काम, यहां लगेगा सबसे पहले बटन

दिल्ली की महिलाओं को सरकार ने एक बहुत बड़ी ही सौगात दी है। क्योंकि दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कदम उठाया है।जिसके तहत सरकार अब एनडीएमसी एरिया के सभी बस स्टॉप पर पैनिक बटन लगाएगी।

फिलहाल ट्रायल के लिए पालिका केंद्र बस स्टॉप पर पहली पैनिक बटन डिवाइस लगाई गई है। बता दें कि इस डिवाइस को एनडीएमसी के कमांड एंड कंट्रोल रूप से इंटिग्रेट किया जाएगा

इसके साथ ही इस डिवाइस को बस स्टॉप के पास स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से भी इंटिग्रेट किया जाएगा। इस इंटिग्रेट के लिए एनडीएमसी पुलिस अफसरों से बातचीत कर रही है। इन डिवाइस को लगाने की तीन महीने की डेडलाइन तय की गई है।

इसी बीच एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि, महिला सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए एनडीएमसी के सभी 197 बस स्टॉप पर पैनिक बटन डिवाइस लगाने का प्लान बनाया है।जिसके प्रयोग के तौर पर एनडीएमसी ने पहला डिवाइस पालिका केंद्र बस स्टॉप पर लगाया है। बता दें कि यह टू-वे कम्युनिकेशन डिवाइस होगा।

यानि की जब आप आपातकाल की परिस्थिति में बटन दबाते हैं, तो मॉडर्न कॉल बेल में दोनों तरफ से बातचीत होती है, ठीक उसी तरह की सुविधा इस डिवाइस में भी होगी। यानि कि जब आप बटन दबआएंगे तो आप सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से बातचीत कर सकेंगे।

इसी के साथ इस डिवाइस में जीयो-टैगिंग भी होगी, जिससे इसे दबाने के बाद लोकेशन और बस स्टॉप की पूरी डिटेल्स कंट्रोल रूम में फ्लैश होगी। इससे पुलिस को उस लोकेशन पर पहुंचने में आसानी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि एनडीएमसी पैनिक बटन को अपने कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ेगी। इसके अलावा इस डिवाइस को आसपास के पुलिस कंट्रोल रूम से भी इंटिग्रेट किया जाएगा।