दिल्ली सरकार ने ई-वीकल चलाने वालों को दी सौगात, सड़कों के किनारे लगाएगी 150 ईवी चार्जर

जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहन है, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को एक नई सौगात दी है।

इस नई सौगात मे दिल्ली सरकार प्रायोगिक आधार पर दिल्ली की सड़कों के किनारे 150 इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जर लगाएगी।इससे दिल्ली के इलेक्ट्रिक वाहन के मालिकों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

इसी के साथ सरकार इस लक्ष्य से काम करेंगी की आने वाले 3 साल मे इनकी संख्या 150 से 5000 हो जाए। क्योंकि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन और बढ़ेगा।

अभी हाल ही में एक बैठक में शहर में 150 ईवी चार्जर लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया।सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली सरकार का ‘थिंक टैंक’ संवाद एवं विकास आयोग इस परियोजना की अगुवाई कर रहा है।बता दें कि 150 ईवी चार्जर लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली 60 सड़कों पर लगाए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि डीडीसी ने बिजली वितरण कंपनियों और पीडब्ल्यूडी के सहयोग से प्रायोगिक परियोजना का खाका बनाया है। जिसका लक्ष्य अगले तीन सालों में दिल्ली की सभी अहम सड़कों के किनारे 5000 से ज्यादा ईवी चार्जर स्थापित करने का है।

दिल्ली खुद को एक ईवी हब और ईवी अपनाने के मामले में एक प्रमुख केंद्र के रूप में तैयार करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस कोशिश में सबसे बड़ी चुनौती इंफ्रास्ट्रक्चर की है।