दिल्ली की इस मार्केट से खरीदे आधे दामों में मिठाई, यहां जानें पूरी जानकारी

दिवाली का त्योहार आ रहा है,ऐसे में आप सब भी अपने सगे संबंधियों को मिठाई बांटने के प्लान कर रहे होंगे।लेकिन इस बार महंगाई इतनी है कि सारे प्लान चौपट से होते नज़र आ रहे हैं।1

लेकिन आप चिंता न करें हम है ना हम अबकी बार भी आपका ये प्लान चौपट नहीं होने देंगे और आप इस बार भी हर बार की तरह मिठाई बाटेंगे। आज हम आपकों दिल्ली कि एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां से आप आधे दामों में मिठाईयां खरीद सकते हैं।

दिल्ली कि ये जगह है चांदनी चौक मार्केट जहां से आप सस्ती और अच्छी मिठाई खरीद सकते हैं। यहां से आप
काजू बर्फी महज 400 रुपए प्रति किलो के रेट से लेकर 500 रुपए प्रति किलो तक के रेट पर खरीद सकते हैं।
इसके अलावा सोनपापड़ी भी 120 से लेकर 150 रूपए प्रति किलो तक खरीद सकते हैं। इन्हीं के साथ ही अन्य प्रकार की मिठाइयां भी आपको काफी सस्ते रेट पर मिल जाएंगी।

बता दें कि चांदनी चौक में जहां सामान सस्ता मिलता है वहीं दूसरी ओर यहां ठगी भी बहुत होती है,तो आपसे अनुरोध है कि यहां से खरीददारी करते वक्त सर्तक रहे। क्योंकि अभी हाल ही में एक ऐसा केस नोएडा शहर के सेक्टर-27 में रहने वाले एक व्यापारी साथ हुआ है ।

जिसने चांदनी चौक स्थित एक दुकान से मिठाई मंगाने के लिए ऑर्डर किया था। लेकिन साइबर ठगों ने उनसे 2.77 लाख रुपये ठग लिए।

यह व्यापारी नवीन सक्सेना ने जिन्होंने बताया कि उन्होंने चांदनी चौक की एक नामी दुकान का नंबर इंटरनेट पर सर्च करके उस पर कॉल किया था। तो रिसीव करने वाले ने बताया कि वह दुकान से बोल रहा है।

तो नवीन सक्सेना ने मिठाई के ऑर्डर के लिए 2.77 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई। जिसके बाद उन्होने पुलिस स्टेशन में इसकी रिर्पोट लिखवाई।