जो लोग रोजाना दिल्ली से गुडगाँव तक सफ़र करते हैं, ये ख़बर उनके बड़े ही काम की है, क्योंकि अब से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने व लोगों से यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
जिसके बाद से अब दिल्ली और NCR के वाहन चालकों की चेकिंग बढ़ा दी गयी हैं।ऐसे में अगर अब कोई जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करता है,तो अब उसकी खैर नहीं होगी।
यदि अब कोई यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है,तो ट्रैफिक पुलिस अब उसका तगड़ा ही चालान काटेगी। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक पुलिस ने करीब 8 लाख 39 हजार 454 लोगों के चालान काटे है। जिससे सरकार ने करीब 8 करोड़ 81 लाख 26 हजार 160 रुपए वसूले है।
वहीं पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने बताया कि समय के साथ साइबर सिटी की पुलिस ने भी अपनी चालान प्रणाली को हाईटेक करते हुए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की है।इस नई व्यवस्था के तहत गुरुग्राम में मुख्य सड़कों, चौराहों व रेड लाइट पर ग्यारह सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिन्हें पुलिस मुख्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
बता दें कि मैन्युअल आधार से गलत दिशा के 29,548 चालान,ट्रैक्टर ट्राली के 154,बिना अनुमति के सायरन के 72,नो एंट्री के 1267,अधिक सीटिंग कैपेसिटी के 3651,ब्लैक फिल्म 307,प्रेशर हॉर्न के 137,
बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट के 17076,खतरनाक ड्राइविंग के 1195,स्कूल बस के 93,बिना नंबर प्लेट के 3679 चालान कटे है।