जो लोग दिल्ली- मेरठ रैपिड ट्रेन से सफ़र करते हैं, ये ख़बर उनके बड़े ही काम की है। क्योंकि अब से दिल्ली- मेरठ कारिडोर के रैपिड ट्रेन के यात्रियों को ठहरने की उचित सुविधा मिलेगी।
क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम यात्रियों के ठहरने के लिए जंगपुरा स्टेशन पर एक 15 मंजिला ‘होटल’ बनवा रहा है।जिसका इस्तेमाल सर्विस अपार्टमेंट के रूप में किया जाएगा। इसके साथ ही यहां 150 वन बीएचके व स्टूडियो अपार्टमेंट फ्लैट शामिल होंगे। जिसके बाद से यात्री यहां लंबे समय तक रह सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दे कि इस होटल की नौ मंजिलों का ढांचा तैयार हो गया है। जिसके ग्राउंड फ्लोर पर जिम, लाउंज एरिया, योग रूम,गेमिंग एरिया, किचन, डाइनिंग हाल,कैंटीन और लांड्री रूम जैसी सामान्य सेवाओं के साथ अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही टाप फ्लोर पर टैरेस गार्डन एवं सिटिंग लाउंज जैसे रीक्रिएशनल स्पेस बनेंगे।
ऐसे में एनसीआरटीसी ने इन सर्विस अपार्टमेंट के रखरखाव के लिए आपरेटर सेवाओं के भागीदारों को आमंत्रित किया है। जिनका काम एक आपरेटर के कार्यों के अंतर्गत सर्विस अपार्टमेंट बिल्डिंग का संचालन और रखरखाव करना होगा, जिसमें इन्वेंट्री की बिक्री और मार्केटिंग, बिल्डिंग के बुनियादी ढांचे का रखरखाव, हाउसकीपिंग आदि शामिल होगा।
इसके साथ ही आनंद विहार, सराय काले खां व जंगपुरा स्टेशन के नजदीक ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना के तहत कालोनियां बसाने के लिए भी काम चल रहा है। वहीं एनसीआरटीसी रेलवे के यात्री निवास की तर्ज पर जंगपुरा स्टेशन पर इसका अपग्रेडेड वर्जन तैयार कर रहा है।