Delhi News: JNU कैंपस में वामपंथियों के विरोध के बीच हुई ‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग, 5 मई को होगी रिली

भारत के राज्य केरल में 32,000 लड़कियों के लापता होने पर आधारित मशहूर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की पहली स्क्रीनिंग मंगलवार शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में हुई। इसकी खास बात यह है कि आमतौर पर जेएनयू में किसी फिल्म की स्क्रीनिंग दिखाने को लेकर बवाल हो जाता है, परंतु इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ। बल्कि बड़ी संख्या में छात्रों ने इस फिल्म में दिखाए गए दर्द को समझा। इसी के बीच में जेएनयू में ‘द केरला स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, प्रोड्यूसर अमृतलाल शाह और एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं। छात्रों को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ दिखाने की पूरी जिम्मेदारी एबीवीपी ने ली। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर कैंपेन भी किया था।

 

कई सीन ऐसे थे जिन्होंने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया

बता दे कि जेएनयू में सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में विवेकानंद विचार मंच, जेएनयू द्वारा ‘द केरल स्टोरी’ का सफलतापूर्वक प्रीमियर किया गया। मूवी को कन्वेंशन सेंटर, ऑडिटोरियम नंबर 1, जेएनयू में प्रदर्शित किया गया था। मूवी के दौरान वहां मौजूद छात्रों का उत्साह देखने लायक था। फिल्म में कई सीन ऐसे थे, जिन्होंने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा जेएनयू में मौजूद थीं। स्क्रीनिंग के बाद मौके पर मौजूद विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथियों से मन में आए सवाल पूछे।

 

फिल्म निर्माता और निर्देशक ने क्या कहा?

आपको बता दे कि फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बताया कि इस फिल्म को बनाते वक्त उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उनके मुताबिक फिल्म में 32000 लड़कियों के गायब होने की कहानी दिखाई गई है, लेकिन असल में ये मामले फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में बनाने के 50000 से भी ज्यादा हैं। शुरुआत में इस फिल्म से दूरी बनाने वाले अब खुद को इस फिल्म का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने जैसे ही माइक पकड़ा जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगने लगे, उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म के किरदार को न सिर्फ निभाया बल्कि उसे जिया भी है।