Delhi News: दिल्ली के महरौली में स्थित हौज-ए-शम्सी तालाब बन रहा नाला, शम्सुद्दीन इल्तुतमिश ने कराया था निर्माण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली के महरौली में जहाज महल के निकट हौज-ए-शम्सी तालाब ऐतिहासिक जलाशयों में से एक है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की सूची में शामिल यह तालाब आज खराब स्थिति में है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा रखरखाव नहीं किए जाने के कारण कभी पर्याप्त पानी वाला यह तालाब अब जलीय खरपतवार, काई, अस्वच्छ और मच्छरों के प्रजनन स्थल जैसा दिखता है।

 

तालाब जल्द ही सूखे डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो जाएगा

आपको बता दे कि स्थिति यह है कि जलाशय के आसपास रहने वाले लोगों को इसके विलुप्त होने का डर सता रहा है। गंदगी और काई के कारण तालाब का पानी हरा हो गया है जिससे चारों तरफ हरा झाग दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की कई वर्षों से सफाई नहीं हुई है। वहीं तालाब के आसपास रोशनी के लिए एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। शम्सी तालाब की वर्तमान स्थिति सरकारी विभागों की उदासीनता का परिणाम है। लोगों का कहना है कि तालाब की नियमित साफ-सफाई और गाद निकालने के अलावा पानी की भी जरूरत होती है। नहीं तो यह तालाब जल्द ही सूखे डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो जाएगा।

 

देखरेख के अभाव में सिकुड़ता जा रहा तालाब

बता दे कि महरौली का यह ऐतिहासिक तालाब देखरेख के अभाव में सिकुड़ता जा रहा है। कभी 100 हेक्टेयर में फैला शम्सी तालाब सिकुड़ कर गंदे पानी के ढेर में तब्दील हो गया है। आस-पास के जलग्रहण क्षेत्रों से बारिश का पानी तालाब के लिए पानी का एकमात्र स्रोत है। दूसरी ओर कचरे के ढेर के कारण तालाब की स्थिति दयनीय होती जा रही है। लोग इसी तालाब में कचरा फेंकते नजर आए।

 

शाम ढलते ही अराजक तत्वों का अड्डा बन जाता है

गौरतलब है कि शम्सी तालाब के पास स्थित वार्ड आठ के लोग बताते हैं कि इसी तालाब के पास बने पार्क में जुआरी दिन भर जुआ खेलते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, तालाब के आसपास एक भी लाइट नहीं होने के कारण दिन ढलते ही यहां अश्लील हरकतें देखने को मिल जाती हैं। आसपास के लोग बताते हैं कि यहां लोग खेलते हैं और शराब पीते हैं। इसके अलावा तालाब के चारों ओर लगी लोहे की ग्रिल भी चोरी हो गई है।