दिल्ली में इन रूटों पर शुरू हुए इलेक्ट्रिक बस, जिसके बाद से आपकों मिलेंगी सुविधा, यहां जाने बस का रूट

दिल्ली सरकार ने लोगों को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए अभी हाल ही में 50 वातानुकूलित लो-फ्लोर सीएनजी बसें जनता को सौंपी गई हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग की प्रवर्तन विंग को मजबूती देने के लिए भी 66 वाहन सौंपे हैं।

इन सीएनजी बसों के बाद से यात्रियों की यात्रा एकदम सस्ती और सुविधाजनक हो जाएगी। इसके साथ ही इन बसों के मिलने से सार्वजनिक परिवहन के बेड़े को मजबूती मिलेगी।इन बसों के शामिल होने के बाद से दिल्ली सरकार के बेड़े में बसों की संख्या 7,320 हो गई है।

बता दें कि जनता को ये सीएनजी बसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरी झंडी दिखाने के बाद मिली है। सीएम केजरीवाल ने राजघाट क्लस्टर बस डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाई है। जिस पर सीएम केजरीवाल दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए बोला कि इन नई बसों के सड़कों पर उतरने से पश्चिमी दिल्ली के ग्रामीण इलाके के लोगों को खासकर काफी लाभ मिलेगा।

क्योंकि क्लस्टर सेवा की ये बसें ग्रामीण इलाके लिए हैं और बवाना डिपो से चलेंगी। जिसके लिए नए छह रूट बनाए गए हैं। इसके साथ ही इन नई बसों में पैनिक बटन और जीपीएस जैसी आधुनक सुविधाएं हैं। जो दिव्यांगजन अनुकूल भी हैं। और इनका किराया भी सस्ता है।