Delhi Rain News: ठंडी हवाएं और बारिश पहुंचाएगी गर्मी से राहत, दिल्ली में आज बारिश के लिए हो जाइए तैयार

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के पश्चात लोगों को गर्मी से लगातार राहत मिल रही है। वहीं गुरुवार की शाम आंधी और बारिश के बाद मौसम पूरी तरह सर्द हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में मौसम सुहावना रहने की आशंका है। कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है तो कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तीन मई तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा और राजधानी दिल्ली के लोग हल्की बारिश और गरज के साथ लू से दूर रहेंगे। राजधानी में गुरुवार को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, परंतु शाम होते-होते मौसम बदल गया और बादल छा गए। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, फिर मौसम ठंडा हुआ और देर शाम झमाझम बारिश हुई।

 

आज मौसम कैसा रहेगा

आपको बता दे कि मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, 28 अप्रैल यानी आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 21 डिग्री रहेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। 30 अप्रैल को भी यही स्थिति रहेगी। वहीं, 1 और 2 मई को बारिश और तेज हो सकती है। अधिकतम तापमान 33-34 और न्यूनतम 19-20 डिग्री रहेगा। वहीं, 3 मई को भी गरजते बादल मौसम को सुहावना बनाए रखेंगे और हल्की बारिश भी होगी।

 

एक सप्ताह तक लू चलने की उम्मीद नहीं है

राजधानी दिल्ली में फिर से हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका नहीं है। आने वाले छह से सात दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली में अगले छह से सात दिनों तक बारिश हो सकती है। अप्रैल के अंत तक अधिकतम तापमान के कम से कम 32 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका है।