Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में फेयर मशीन पर लगेंगे QR कोड, जान ले सारी बात

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। अब उन्हें मेट्रो में सफर करने के लिए अलग कार्ड की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यात्री जल्द ही अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। डीएमआरसी मेट्रो यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए 50 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का परीक्षण कर रहा है। मेट्रो स्टेशनों में एंट्री और एग्जिट के लिए बने गेट पर इस सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि बिना कार्ड वाले लोग मोबाइल से कोड स्कैन कर अंदर या बाहर आ-जा सकें।

 

ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट लगेंगे

आपको बता दें, फिलहाल स्टेशनों पर कम से कम एक या दो एएफसी यानी ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट लगाने का काम किया जा रहा है। लाल किला, जामिया नगर जैसे कुछ स्टेशनों पर गेट बदले गए हैं और अन्य जगहों पर भी गेट बदलने का काम तेजी से चल रहा है। बता दें कि यह सिस्टम सभी मेट्रो स्टेशनों पर लगाया जाना है और इसका काम शुरू हो गया है। मेट्रो से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल से सभी स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

 

जल्द से जल्द लागू होगी यह सुविधा

वहीं DMRC के अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा को जल्द से जल्द लागू करने के प्रयास किए जा रहे है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री क्यूआर कोड या रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड से यात्रा कर सकेंगे। इससे यात्री किसी भी कार्ड से एएफसी गेट से गुजर सकेंगे। कार्ड स्वैप करने के बाद यात्रा का किराया कार्ड से काट लिया जाएगा। इसके लिए मेट्रो की कुछ लाइनों पर नए गेट लगाए जा रहे हैं, तो कुछ स्टेशनों पर पुराने गेटों को अपग्रेड किया जा रहा है। सिस्टम अपडेट होने के बाद मेट्रो का किराया रुपे कार्ड या क्यूआर के जरिए चुकाया जा सकता है। इससे यात्रियों को अपने कार्ड को रिचार्ज करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। मेट्रो कार्ड को बार-बार रिचार्ज करने की समस्या खत्म होने के बाद मेट्रो में एंट्री-एग्जिट आसानी से हो सकेगी। इससे समय की बचत होगी और स्टेशनों पर काउंटरों पर भीड़ कम होगी।