Delhi News: महिलाओं के लिए फ्री नहीं होगी प्रीमियम बस सेवा, दिल्ली सरकार जारी करेगी दिशानिर्देश

महिलाओं के लिए प्रीमियम बस सर्विस फ्री नहीं होगी। हालात ऐसे हैं कि वे इस सेवा को महिलाओं के लिए मुफ्त नहीं होने देते। योजना में दो प्रीमियम बस सेवाएं हैं, परंतु दोनों प्रीमियम सेवाओं में महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा की आशंका नहीं है। डीटीसी की प्रीमियम सर्विस सिटी बस सर्विस नहीं है, बल्कि इंटरस्टेट रूट्स पर बस सर्विस है। जबकि एग्रीगेटर के तहत प्रीमियम बस सेवा पूरी तरह निजी बस सेवा है। इस पर सरकार का कोई अधिकार नहीं है।

 

बंद होगी महिलाओं के लिए प्रीमियम बस फ्री सर्विस

बता दें कि दिल्ली सरकार इस सेवा के लिए सिर्फ गाइडलाइंस जारी करेगी, जबकि किराया तय करने और उसे चलाने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों की होगी। दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ऐसे में महिलाएं इस सेवा में भी मुफ्त सेवा की उम्मीद नहीं करती हैं। हालांकि दिल्ली आने वाली मोहल्ला बस सेवा महिलाओं के लिए मुफ्त होगी। इसे दिल्ली सरकार ही चलाएगी। एनसीआर रूट्स पर महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की बसें भी फ्री हैं। बता दें कि अंतरराज्यीय प्रीमियम बस सेवा भले ही डीटीसी परमिट के तहत चलेगी, लेकिन निजी बस ऑपरेटरों के माध्यम से बसों का संचालन किया जाएगा। डीटीसी के निजी बस संचालकों का चयन टेंडर के जरिए किया जाएगा।

 

फ्री बिजली भी हो चुकी हैं बंद

गौरतलब हैं कि दिल्ली सरकार की बिजली मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर उपराज्यपाल फाइल को मंजूरी नहीं देते हैं तो दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। ताजनगरी दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गई अरविंद केजरीवाल सरकार, दिल्लीवासियों को हर महीने 200 यूनिट तक फ्री और 201 से 400 यूनिट तक 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है। अर्थात् दिल्लीवासियों को अब मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी।