आज के समय में अभिभावक इतने व्यस्त है कि अपने बच्चों के काम के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं। अभिभावकों के व्यस्त समय की इसी समस्या को देखते हुए दिल्ली नगर निगम में अभिभावकों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इस कदम के तहत अब अभिभावक खुद अपने 4 साल तक के बच्चें का नाम जन्म प्रमाण पत्र से जोड़ सकते हैं। जिसके लिए अभिभावक एमसीडी की वेबसाइट पर जाकर नाम चढ़ाने का अनुमोदन कर सकते हैं।
वेबसाइट पर नाम चढ़ाने के बाद से आप कुछ ही दिनों में बच्चे का नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए आपकों किसी के दस्तकत या मोहर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही इस नई व्यवस्था के अनुसार अब जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए अलग से किसी प्रकिया से गुजरना नहीं पड़ेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिभावक निर्धारित अवधि के भीतर ही रजिस्ट्रार को बच्चे के नाम के बारे में मौखिक या लिखित रूप से जानकारी देंगे।
इसके बाद फिर उन्हें संबंधित रजिस्ट्रार द्वारा बच्चे का नाम जोड़ने का अनुरोध को ऑटो अनुमोदन प्राप्त होगा और निर्धारित अवधि में जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम चढ़ जाएगा।
जिसके बाद से बच्चे के अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस सुविधा के बाद से अब लोगों को नगर निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।