Delhi Weather News: दिल्ली की बारिश में भीगने के लिए हो जाइए तैयार, राजधानी में होगी इन दिनों में झमाझम बरसात 

दिल्ली में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी से राजधानी के लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार और सोमवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। वहीं, शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया।

 

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मिल रही राहत

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण इस अप्रैल में अब तक दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बीते साल अप्रैल में नौ दिन ऐसे थे। राजधानी की जनता को लू का सामना करना पड़ा था, परंतु इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं आपको बता दे, शुक्रवार को तेज धूप खिली थी, परंतु एक दिन पहले हुई बारिश के कारण गर्मी ज्यादा नहीं थी। इससे पहले गुरुवार को राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी।

 

रविवार और सोमवार को होगी बारिश

राजधानी दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार और सोमवार को दिल्ली के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 129 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।