ताजनगरी दिल्ली में रहने वाले शराब पीने वालों के लिए यह ख़बर बहुत काम की है। आबकारी नीति की चल रही जांच और इसमें उनकी कथित संलिप्तता का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार ने तीन बड़ी शराब वितरण कंपनियों को लाइसेंस देने से इनकार कर दिया है। ये कंपनियां हैं पर्नो रिका, इंडोस्प्रिट, ब्रिंडको। इसका असर यह होगा कि अब कम से कम सितंबर तक कई बड़े ब्रांड की शराब आपको दुकानों पर नहीं मिलेगी। शराब घोटाले में इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटर्स का नाम भी सामने आया है। अब दिल्ली सरकार ने भी लाइसेंस नहीं देने के फैसले पर लिखित आदेश जारी किया है। खास बात यह है कि कई बड़े ब्रांड की शराब भी होटलों और बार में नहीं मिलेगी। उन शराब ब्रांडों की सूची पर एक नज़र डालें जो अगले कुछ महीनों तक दुकानों में उपलब्ध नहीं होंगी।
दिल्लीवासियों को नहीं मिलेगी ये शराब
1. जॉनी वाकर
2. ब्लेंडर्स प्राइड
3. 100 पाइपर्स
4. रॉयल स्टैग
5. ग्लेनलिवेट
6. चिवास रीगल
7. जेम्सन
8. जैक डेनियल्स
9. जैकब्स क्रीक
10. टलिस्कर
11. एबसल्यूट वोदका
12. बैलेंटाइंस
13. स्मिनऑफ
पर्नो रिका को मिलेगा झटका
वहीं ऑफिशियल सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पिछले सप्ताह ही बिक्री लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए पर्नो रिका के आवेदन को खारिज करने का फैसला किया था। फ्रांस की कंपनी ने सितंबर 2022 में ही सरकार को आवेदन दिया था, परंतु उस समय इसे स्वीकार नहीं किया गया था। कंपनी अदालत गई, जिसने आबकारी विभाग को इस पर फैसला लेने का निर्देश दिया। इसे पर्नो रिका के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। इसके उत्पादों में 100 पाइपर्स, ब्लेंडर्स प्राइड और रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड भी शामिल हैं।