Delhi News: प्रिंस तेवतिया की हत्या करने के बाद क्या अताउर रहमान बनेगा दिल्ली का सबसे बड़ा गैंगस्टर?

दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की तिहाड़ जेल में हुई हत्या ने पूरी दिल्ली को हिला के रख दिया। तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या का आरोप दिल्ली के एक अन्य गैंगस्टर अताउर रहमान के खिलाफ लगा है। अताउर रहमान और प्रिंस तेवतिया दोनों तिहाड़ जेल में बंद थे। दोनों कभी एक-दूसरे के करीब थे, परंतु किसी ने ये उम्मीद भी नहीं करी थी की कि हाई सिक्योरिटी के घेरे में रहने वाली तिहाड़ जेल के अंदर ये दोस्त एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन जाएंगे। अब सवाल ये उठता है कि अताउर रहमान ने प्रिंस तेवतिया को क्यों मारा? क्या अताउर रहमान की नजर दिल्ली खासकर साउथ दिल्ली में गैंगस्टर नंबर 1 बनने पर है? अब क्या दिल्ली में होगा खूनी खेल?

 

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से थे दोनों गैंगस्टर

दिल्ली में अक्सर गैंगवार की वारदात सामने आती रहती हैं। अब जब दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर हो गया है तो यह अटकलें लगाए जा रहे है कि दिल्ली में नंबर 1 गैंगस्टर बनने की रेस शुरू हो गई है। प्रिंस तेवतिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखते था। प्रिंस तेवतिया के लिए अताउर रहमान काम करता था, लेकिन कुछ समय से अताउर रहमान खुद को प्रिंस से अलग करने की कोशिश कर रहा था। उसका मंशा अलग गैंग बनाने की थी। इसी फिराक में उसने प्रिंस को मार गिराया, लेकिन अब उसका सामना दिल्ली के एक और बड़े गैंगस्टर रवि गंगवाल से होना है।

 

कालकाजी के पार्षद के भाई का किया मर्डर

बता दे, दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला था अताउर रहमान। दिल्ली में इसने अपना आतंक फिरौती के जरिए ही बनाया था। दरअसल वह न केवल पहले रंगदारी मांगता है, बल्कि उस व्यक्ति को डराने के लिए उसके घर या ऑफिस में फायरिंग भी करता है, ताकि उसका डर बना रहे। यह काफी समय से प्रिंस की गैंग के लिए काम कर रहा था। अताउर रहमान का नाम तब सुर्खियों में आया जब उस पर भाजपा के कालकाजी नगरसेवक सुभाष भड़ाना के भाई कृष्ण भड़ाना की हत्या का आरोप लगा। अताउर को इस वारदात के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। कुछ समय जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गया और फिर पुलिस से छुपता रहा। इस दौरान भी वह प्रिंस तेवतिया गिरोह के लिए ही काम कर रहा था।