Delhi Crime News: दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में एक युवक का हुआ कत्लेआम सरेआम, पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों का हौसला दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं एक ताजा मामले में ताजनगरी दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट से समक्ष आया है। यहां रविवार रात लोकनायक भवन के सामने 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब आठ बजे की है। मर्डर की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को घायल अवस्था में राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम आकाश है।

 

मर्डर के कारणों का खुलासा नहीं हुआ

आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह हत्या क्यों की गई, इसकी कोई असल कारण सामने नहीं आया है, परंतु प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। मामले में जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का भाई आकाश सैलून में काम करता है और उसके पिता हाउसकीपिंग का काम करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खान मार्केट की गिनती राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में की जाती है। ऐसे क्षेत्र में सरेआम एक युवक की हत्या ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

दक्षिणपुरी इलाके में भी हुआ था मर्डर

आपको बताते चले कि वहीं इससे पूर्व दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में तीन लोगों ने 18 साल के एक युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।