दिल्ली सरकार की दिल्ली नई आबकारी नीति घोटाला मामले की सीबीआई जांच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक आ गई है। अब सीबीआई सीएम से भी सवाल-जवाब करेगी। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने खुलासा किया है कि कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री से पूछताछ की जाएगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए अपने हेडक्वार्टर बुलाया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अत्याचारों का अंत होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन के मामले में उन्होंने शाम 6 बजे (14 अप्रैल) प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
सीएम को गिरफ्तार करने की रची जा रही साजिश: संजय सिंह
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई द्वारा सीएम को दिए गए नोटिस के आगे उनकी पार्टी झुकने वाली नहीं है, न तो पार्टी और न ही केजरीवाल झुकने वाले हैं। संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई के नोटिस पर मुख्यमंत्री 16 अप्रैल को पेशी के लिए जाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को यह नोटिस इसलिए आया है, क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री और उनके मित्र के बारे में पैसे को लेकर जो कहा था। केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।
सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं
गौरतलब हैं कि दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद 9 मार्च को तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वह सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। इसके अलावा वह ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी न्यायिक हिरासत में है।