Delhi Crime News: दक्षिणपुरी इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफतार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में तीन लोगों ने 18 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। आपको बता दें कि इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (साउथ) चंदन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा पीसीआर वैन में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान इलाके के रहने वाले राहुल के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच भी की जा रही है।

 

दो चोरों को किया गया गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ़ साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 96 हजार रुपये नकद और एक पासबुक बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान संगम विहार के छोटे कुमार और शनी कुमार के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल को लेकर सात अप्रैल को संगम विहार थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और चोरी का सामान उठा ले गए। पीड़ित के बयान पर संगम विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 

चोरों के पास से 96 हजार रुपये नकद और एक पासबुक बरामद हुए

वहीं आपको बता दें कि गठित टीम ने जांच के दौरान आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। स्थानीय मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई। टीम की कोशिश रंग लाई और आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 96 हजार रुपये नकद और एक पासबुक बरामद की गई। बाद में उनकी पहचान छोटे कुमार और शनि कुमार के रूप में हुई।