सड़क मार्ग से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी है। दिसंबर से राजधानी दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा का सफर महज छह घंटे का होगा। अब यह 12 से 14 घंटे का सफर है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय दिल्ली अमृतसर कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है, जो इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा, जिससे सड़क मार्ग से आना-जाना आसान हो जाएगा।
670 किमी लंबा होगा एक्सप्रेसवे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे 670 किलोमीटर लंबा होगा। नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे सहित जम्मू-कश्मीर में चल रही सभी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। नितिन गडकरी ने बताया कि फिलहाल कटरा तक की दूरी 757 किमी है। इसके निर्माण पर 37524 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। एक्सप्रेस वे बनने के बाद दूरी भी 58 किमी कम हो जाएगी।
मार्गों की दूरी होगी कम
बता दे कि वर्तमान में सड़क मार्ग से दिल्ली से वैष्णोदेवी, कटरा जाने में लगभग 14 घंटे लगते हैं और दिल्ली से अमृतसर तक 405 किमी की दूरी तय करने में लगभग आठ घंटे लगते हैं, परंतु एक्सप्रेसवे के बनने के बाद कटरा की दूरी छह घंटे और कम हो जाएगी। अमृतसर की दूरी चार घंटे में सफर की जा सकेगी। इतना ही नहीं, भविष्य में श्रीनगर की दूरी भी आठ घंटे में तय की जाएगी।
इन सुविधाओं से होगा लेस
गौरतलब है कि एक्सप्रेस-वे पर ट्रक स्टॉप, फूड कोर्ट, ट्रॉमा सेंटर, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा। यह तीन राज्यों (हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर) से होकर गुजरेगा। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आने-जाने में सुविधा होगी। पंजाब से इस एक्सप्रेसवे की अधिकतम दूरी 422 किमी है। हरियाणा में 158 किमी गुजरेंगे। लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा। एक्सप्रेसवे कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) इंटरचेंज से शुरू होगा और झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल जिलों से होकर गुजरेगा।