Delhi News: दिल्ली में कोरोना फैला रहा अपना खौफ, 10 दिनों में ढाई गुना बढ़े एक्टिव केस 

राजधानी दिल्ली में दस दिनों में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है। लेकिन इस पर डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। 3 मार्च को कुल 932 एक्टिव केस थे। इसके बाद 9 अप्रैल तक इनकी संख्या बढ़कर ढाई हजार हो गई। क्या दिल्ली मे एक बार फिर से कोरोना महामारी की नई लहर आ गई है? इसे जानने के लिए पूरा पढ़े और जाने की डॉक्टर्स की क्या राय है और क्या है सही आंकड़े?

 

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

दिल्ली में जैसे ही कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ी वैसे ही दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगी मरीजों की भर्ती की संख्या भी बढ़ने लगी। दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भर्ती की संख्या पिछले 10 दिनों में 66 से बढ़कर 151 हो गई है। बता दे, दिल्ली में 30 मार्च को कुल 66 कोरोना संक्रमित भर्ती हुए थे।

 

विशेषज्ञ दे रहे सावधान रहने की चेतावनी

लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि भर्ती मरीजों में बुजुर्ग व पहले से गंभीर रूप से बीमार मरीज अधिक हैं, जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण भले ही न हों, लेकिन एहतियात के तौर पर रखा गया है। कुछ रोगियों को बुखार, शरीर में दर्द और दस्त की शिकायत होती है। कैंसर, किडनी फेल होने या अन्य गंभीर बीमारियों के कारण डायलिसिस पर होने की वजह से गिने-चुने मरीज ही क्रिटिकल होते हैं।

एम्स के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने बताया कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। रविवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, लेकिन सिर्फ एक मरीज ऐसा था, जिसकी मौत का प्राथमिक कारण कोरोना संक्रमण माना गया, जबकि अन्य तीन संक्रमितों की मौत अन्य बीमारियों से हुई।

 

तारीख के अनुसार कोविड-19 के मामले

  • 9 अप्रैल 2460
  • 8 अप्रैल 2321
  • 7 अप्रैल 2331
  • 6 अप्रैल 2060
  • 5 अप्रैल 1795
  • 30 मार्च 932

 

दिल्ली में कोविड-19 के 484 नए मामले, तीन लोगो की हुई मौत

राजधानी में बीते सोमवार को कोविड-19 के नए 484 मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.58% दर्ज की गई। यानी हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई। हालाँकि, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इन मौतों का मुख्य कारण COVID-19 नहीं था।