राजधानी दिल्ली में आईपीएल का दूसरा मैच मंगलवार शाम फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। जहां दिल्ली-मुंबई की टीमें आपस ने भिड़ेंगी। दिल्ली में पहले मैच के दिन महावीर जयंती की छुट्टी होने की वजह से ट्रैफिक और मेट्रो पर ज्यादा दबाव नहीं था, परंतु आज वर्किंग डे है। ऐसे में शाम के समय जब मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में पहुंच रही होगी, उसी समय ऑफिस से घर जाने के लिए निकले लोग सड़कों पर और मेट्रो में होंगे। ऐसे में ट्रैफिक और मेट्रो पर काफी असर देखा जा सकता है।
जाम में फंस सकते है लोग
आपको बता दें, लोगों को सड़कों पर जाम का सामना करना पड़ सकता है। मेट्रो में भी शाम के समय अतिरिक्त भीड़ देखी जा सकती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सामान्य दिनों के मुकाबले रात में ज्यादा चलेंगी, ताकि मैच देखकर घर लौटने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मैच को देखते हुए स्टेडियम के आसपास यातायात प्रबंधन के इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा।
इन मार्गो पर हो सकता हैं जाम
आपको बता दें कि मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इसके लिए शाम 4-5 बजे से ही दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने का काम शुरू हो जाएगा। यह शाम 6 से 8 बजे के बीच चरम पर होगा। वहीं, शाम के समय सड़कों पर पीक आवर ट्रैफिक रहेगा। इससे आईपी फ्लाईओवर से आईटीओ, मंडी हाउस, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, आसफ अली रोड और रिंग रोड से आईपी फ्लाईओवर और शांति वन तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान स्टेडियम के आसपास पैदल यात्रियों की आवाजाही अधिक होगी, इस वजह से भी ट्रैफिक धीमा रहेगा।
अवैध पार्किंग पर कसेगी नकेल
वहीं अवैध पार्किंग को रोकने के लिए क्रेन के साथ विशेष टीम तैनात की जा रही है, जो अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त कर चालान काटेगी। वहीं ट्रैफिक नियमन और पैदल चलने वालों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा न हो। स्टेडियम के पास मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों में भी अतिरिक्त भीड़ देखी जा सकती है। मैच खत्म होने के बाद रात 10 बजे से 11 बजे के बीच आईटीओ, दिल्ली गेट और राजघाट के आसपास ट्रैफिक जाम बढ़ जाएगा।