मेट्रो के अंदर सबसे ज्यादा चर्चा का मुड़ा एक ही चल रहा हैं। दिल्ली मेट्रो में ब्रा-पैंटी पहनकर फेमस हुई लड़की ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। इस वीडियो में वह अपने कपड़ों पर कमेंट करने वालों पर भड़कती नजर आ रही हैं। ये लड़की है 19 साल की रिदम चनाना। इस लड़की के वायरल होने के बाद मिली शोहरत को वह संभाल नहीं पा रही हैं। रिदम चनाना इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं लोग कपड़ों को लेकर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। इस बीच लड़की ने वीडियो जारी कर ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है।
लड़की से संभल नहीं रही शोहरत
आपको बता दे कि अपने वीडियो में वह कहती हैं, ‘तुम कौन होते हो मेरे कपड़ों पर कमेंट करने वाले? हाँ आप कौन हैं? शक्ल देखी है तूने अपनी? मैं जो भी हूँ, तुझसे हज़ार गुना अच्छी हूँ। रिदम का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। इसे 1900 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘बताओ कपड़ों पर कौन कमेंट कर रहा है, क्योंकि हमने तो कपड़े देखे ही नहीं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पहले अपना चेहरा क्यों नहीं देखते? 200 किलो श्रृंगार और अश्लीलता फैलने आ आती है। शर्म हया हैं की नहीं।
रिदम पर गुस्सा व्यक्त कर रहे यूजर्स
आपको बताते चले कि एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सब लोग माइक के पैसे इकट्ठा करो, उसे कपड़े दो। चौथे यूजर ने कहा, ‘किसी से 1000 गुना बेहतर कहा से?? कपड़े भी नहीं पहनती थी, क्या टिप्पणी करे, श्रृंगार भी सीख लेती। ऐसा घटिया श्रृंगार, बिल्कुल रोड़ साइड वाली लग रही हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘दीदी, चेहरा देखा है? लगता है आप देखना भूल गए। इसलिए उन्होंने इतना घटिया मेकअप किया हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘दीदी, झूठ क्यों बोल रही हो, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कपड़े क्यों उतार रही हो।’