Delhi News: दिल्ली में जल्द दौड़ेगी 100 ई-मोहल्ला बसें, दिल्ली सरकार की 2025 तक 2180 बसें चलाने की योजना

राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए आखिरी मील तक पहुंचना जल्द ही आसान हो जाएगा। जनता की सुविधा के लिए अप्रैल के अंत तक 100 मोहल्ला ई-बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। ऐसा पहली बार है कि छोटे आकार (12 मीटर) की ई-बसें दिल्ली में सड़कों पर उतर रही हैं। चौड़ाई कम होने से मोहल्ला बसें कालोनियों से आसानी से गुजर सकेंगी। इससे गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाला समय कम होगा और सफर भी आसान होगा। दिल्ली सरकार की योजना वर्ष 2025 तक ऐसी 2180 बसें चलाने की है। इस सेवा के शुरू होने से सार्वजनिक परिवहन में सुधार के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी होगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को किराड़ी बस डिपो के शिलान्यास समारोह के दौरान यह जानकारी दी।

 

आधुनिक बस डिपो का निर्माण किया का रहा

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए आधुनिक बस डिपो का निर्माण किया जा रहा है। केजरीवाल सरकार का यह सराहनीय प्रयास है। ईवी चार्जिंग समेत सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त डिपो का निर्माण साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। डिपो में 140 बसों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। बसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी पार्किंग दिल्ली में नौ नए बस डिपो बनाने की दिल्ली सरकार की योजना का अहम पार्ट है।

 

किराड़ी में बना रहा नया बस डिपो 

आपको बता दें कि इस अवसर पर किराड़ी विधायक ऋतुराज झा भी मौजूद रहे। दिल्ली सरकार किराड़ी में नया बस डिपो बनाने पर 160 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें भूमि अधिग्रहण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को लगभग 40 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग (PWD) को 40 करोड़ रुपये और डिपो के विद्युतीकरण के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये शामिल हैं।

 

नौ बस डिपो बनेंगे

परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि किराड़ी डिपो दिल्ली में प्रस्तावित नौ आधुनिक डिपो में से एक है। सरकार जनता को आधुनिक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है। इस डिपो के निर्माण से जनता को होने वाले लाभ को देखते हुए सरकार ने आधुनिक बस डिपो के निर्माण पर 160 करोड़ रुपये खर्च करने में संकोच नहीं किया। केजरीवाल सरकार जल्द ही नौ नए डिपो बनाएगी। ये पूर्वी विनोद नगर, नरेला, दौराला, बुराड़ी, सावदा घेवरा, कापसहेड़ा, गदाईपुर और छतरपुर में बनेंगे। किराड़ी में दिसंबर 2023 तक बस डिपो का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा