Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर खुद को को स्टूडेंट बताकर इमोशनल अत्याचार करके 200 लोगो को लूटने वाला एक बार फिर हुआ गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्र बनकर यात्रियों से ठगी करने के आरोपी मोडेला वेंकट दिनेश कुमार (23) को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और इसे एक बार फिर दिल्ली हवाईअड्डे एक यात्री को ठगते हुए पकड़ा गया। यात्री ने इसकी शिकायत सीआईएसएफ से की। सीआईएसएफ ने आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे पकड़ लिया और आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया।  

 

एयरपोर्ट का ठग मास्टर

डीसीपी देवेश कुमार महला का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी आरोपी वेंकटा दिनेश जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद इसी तरह से ठगी करने लगा था। 4-5 सालों में इसने दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता समेत देशभर के विभिन्न एयरपोर्ट पर करीब 200 लोगों को ठगा है। यह आंध्र प्रदेश के गुंटुर का रहने वाला है। इसने वहीं से बीबीए की पढ़ाई की है। इसके पिता किसान हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इसने अपना घर छोड़ दिया। यह स्थायी तौर पर कोई जॉब नहीं करता है। इसी तरह से लोगों को ठगता है।

 

इमोशनल अत्याचार करके करता है ठगी

ये आरोपी कई बार एयरपोर्ट पर ठगी जैसी गतिविधियां करते पकड़ा गया है। एक बार फिर इस ठग ने 6 अप्रैल सुबह 4:40 बजे टी-3 पर अक्षत पलसानिया नामक यात्री से ठगी करने का प्रयास किया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीआईएसएफ से की और उसे पकड़ लिया गया। 5 अप्रैल को रात 11 बजकर 40 मिनट पर एयर इंडिया की यह फ्लाइट विजयवाड़ा से टी-3 पर आरोपी उतरा था। जहां से आरोपी ने गेट नंबर-29 पर पीड़ित को रोक लिया और उससे कहा कि उसे यहां से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी है, लेकिन पैसे खत्म हो गए है। अगर वह उसे पैसे देता है, तो उसको मदद मिल जाएगी। उसके पिता की तबीयत खराब है। इस बार उसने अपना परिचय कृष्ण राजू के रूप में दिया।

 

पहले भी खुदको स्टूडेंट बताकर कर चुका है ठगी

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट टी-3 पर ही इसने 12 नवंबर 2022 को एक यात्री से दिनेश कुमार बनकर 9500 रुपये ठग लिए थे। उसने खुद को स्टूडेंट बताया था। पुलिस ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ही इसके खिलाफ 2021 में 6 अप्रैल और 23 दिसंबर को दो मामले दर्ज हैं। इसी तरह से 26 दिसंबर 2022 को भी इसके खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज है। मामले में और जांच की जा रही है। आरोपी ने इससे पहले 12 नवंबर 2022 को दिल्ली एयरपोर्ट टी-3 पर ही दिनेश कुमार बनकर एक यात्री से 9500 रुपये की ठगी की थी। जहां उसने खुद को स्टूडेंट बताया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 2021 में 6 अप्रैल और 23 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही दो मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह 26 दिसंबर 2022 को इसके खिलाफ एक और मामला दर्ज है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।