दिल्ली में बीते हाल फिलहाल के दिनों में दो इलाकों को आग की लपेट में पाया गया। आग इतनी विशाल लगी थी की इसे देख सभी सहम गए और आग की लपटों को कई किलो मीटर दूर से देखा जा सकता था। यह आग दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में शुक्रवार देर रात को लगी थी और दिल्ली के कापसहेड़ा के सोनिया गांधी कैंप में बीते गुरुवार को रात में आग लगी थी।
यह आपदाएं विशाल जरूर थी लेकिन खुशकिस्मती से किसी के हताहत या घायल होने जैसी कोई घटना नहीं घटी।
दिल्ली के पीवीसी बाजार के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
#WATCH | Fire breaks out at a godown in Sonia Gandhi camp in Samalkha Kapashera area. 14 fire tenders have reached the spot, no casualties reported so far. pic.twitter.com/iMzbgoWxAG
— ANI (@ANI) April 6, 2023
दिल्ली में बीते शुक्रवार को देर रात पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगी थी। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई पूरी कोशिश के साथ दमकल ने भीषण आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करवा लिया। वही सूत्रों के अनुसार आपको बता दे इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
दिल्ली के कापसहेड़ा के सोनिया गांधी कैंप में लड़की के गोदाम में लगी आग
दिल्ली के कापसहेड़ा के सोनिया गांधी कैंप में दो दिन पहले गुरुवार को एक लकड़ी के गोदाम में रात के समय यहां भी भीषण आग लगी थी। यहां भी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को काबू में किया। वही जानकारी के अनुसार यहां भी इस दुर्घटना से किसी को कोई शारीरिक रूप से कोई नुकासन नही पहुंचा। अग्निशमन विभाग के मंडल अधिकारी सतपाल भारद्वाज ने बताया था,
“हमें रात करीब 9:38 बजे एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि लकड़ी की दुकान में आग लग गई है और यह समालखा कापसहेड़ा इलाके में सोनिया गांधी का कैंप है। आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियां को भेजा गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”