देश की ताजनगरी दिल्ली की मेट्रो की चर्चा देश के साथ-साथ दुनिया में भी है। दिल्ली मेट्रो में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो ज्यादातर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन जाती हैं। दिल्ली मेट्रो से बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल एक-दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूजर्स की राय बंटी हुई नजर आ रही है। जहां एक ग्रुप मेट्रो में किस करने का विरोध कर रहा है वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं तो वहीं कुछ लोग निजता का हवाला देते हुए कपल की इजाजत के बिना वीडियो रिकॉर्डिंग का विरोध कर रहे हैं।
मैट्रो में किया लिपलॉक किस
Shameful Viral Video from #Delhi
After Patna Junction, Once all the passengers in the Delhi Metro train had to be embarrassed.
Peaceful kissing Video?? shameless#GigiHadid #delhimetro #GigiHadid #wtcfinal #BBB23 #VideoViral pic.twitter.com/hOuI2g16vb— Richa Sharma (@Rich_aaaaa) April 3, 2023
बता दें, कपल का ये वीडियो दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल है जो मेट्रो से सफर कर रहा है। दोनों एक साथ खंभे के सहारे खड़े हैं। फिर एक दम से दोनों एक दूसरे को किस करने लगते हैं। दोनों की ये हरकत वीडियो में रिकॉर्ड हो गई और बाद में वायरल हो गई। वैसे तो, यह आज का नहीं बल्कि दो चार दिन पहले का वीडियो है, परंतु अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए हैं।
लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि इस वीडियो देखने के बाद लोग भी दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक गुट इसका समर्थन कर रहा है तो दूसरा गुट इस कदम का विरोध कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के हमेशा ऐसे वीडियो क्यों आते हैं? कभी मुंबई मेट्रो आकर देख लीजिए। आपने हर जगह कपल्स को किस करते देखा होगा। वहां के लोगों को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। एक यूजर ने कानून की भाषा में कहा कि आप बिना इजाजत किसी का वीडियो इस तरह शूट नहीं कर सकते हैं। यह आईपीसी की धारा 354सी के तहत अपराध है। उन्होंने आगे कहा कि यह समाज है जो कानून से ऊपर है जो दो लोगों को प्यार का इजहार करते हुए नहीं देख सकता है।
एक यूजर ने लिखा कि आप सार्वजनिक जगहों पर पेशाब कर सकते हैं, परंतु किस नहीं कर सकते। वीडियो का विरोध करते हुए दूसरे गुट ने पूछा कि क्या मेट्रो में पुलिस नहीं है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो को ऐसे लोगों पर ध्यान देना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। एक यूजर ने तो एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा कि उसके खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई होनी चाहिए।