बीते वर्ष 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।उसके बाद कई दिनों तक इलाके में तनाव बना रहा। फिलहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस अपनी तरफ से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शोभायात्रा 200 मीटर के दायरे में निकलेगी
जहांगीरपुरी में पुलिस ने जुलूस के लिए महज 200 मीटर की जगह सुनिश्चित की हैं। रामनवमी की तरह हनुमान जयंती पर भी पुलिस ने रामलीला मैदान की 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर उसके अंदर जुलूस निकालने के निर्देश दिए हैं।
समस्त क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात
बता दें, बीते वर्ष 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसके बाद कई दिनों तक इलाके में तनाव बना रहा। फिलहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस अपनी तरफ से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। समस्त जहांगीरपुरी इलाके में स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया है। कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खुद वहां कार्यभार संभाला है।
सीमित क्षेत्र में दो जुलूस निकलेंगे
आपको बता दे कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने कहा कि जुलूस के आयोजकों को एक सीमित क्षेत्र में यात्रा निकालने की अनुमति दी गई हैं। उनके दिखाए रास्ते पर चलने को कहा है। पहली यात्रा में 200-300 लोग और दूसरी यात्रा में 500 लोग शामिल होंगे।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकलेगी दो बारातें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने इस साल हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में सालाना शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दे दी है। इस पूर्व पुलिस इससे इनकार कर रही थी, परंतु गुरुवार सुबह पुलिस ने दो हिंदू संगठनों को सीमित क्षेत्र में हनुमान जयंती जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है।