Delhi News: दिल्ली सरकार ने जारी करी सुलभ सहायक योजना, अब प्रदूषण होगा कम और सड़के होगी एक दम साफ सुथरी

राजधानी की दिल्ली विधानसभा में 2023-24 का अनुमानित बजट पास करने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की जनता से जुड़े कई मामलों पर फैसले लिए गए हैं। स्वीकृत सुगम्य सहायक योजना’ के तहत मोटरयुक्त तिपहिया वाहनों की चिकित्सा नीति को नि:शक्तजनों तक विस्तारित करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। वहीं, सरकार ने 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन खरीदने की मंजूरी दी है। साथ ही 250 पानी छिड़काव मशीनें खरीदने का भी निर्णय लिया गया है।

 

बैठक में लिए गए बड़े निर्णय

आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, गोपाल राय, सभी कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों की खरीद को मंजूरी दे दी। पीडब्ल्यूडी के पास दिल्ली में लगभग 1449 किमी प्रमुख सड़कें हैं। एमसीडी की जगह अब दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी इनकी सफाई करेगा। प्रदूषण कम करने के लिए 250 वार्डों के लिए 250 जल छिड़काव मशीनें खरीदने का भी निर्णय लिया गया हैं। इनके साथ इंटीग्रेटेड एंटी स्मॉग गन होंगी। सात से 10 साल के भीतर इस पर 2388 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

 

जल बोर्ड को भी किया जाएगा दुरुस्त

वहीं कुछ मशीनों की लाइफ सात साल और कुछ की 10 साल होती है। इसमें पूर्व साल की लागत 257 करोड़ होगी। उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से प्रतिदिन 1500 किलो लीटर पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें सड़कों पर धीरे-धीरे चलती हैं। इनके भीतर धूल जम जाती है, जिसे फेंकना पड़ता है। साथ ही बार-बार पानी देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह जरूरत पड़ने पर सड़क को धो देता है। मशीन में जमी धूल को हटाने और पानी भरने के लिए 18 डंप वाहन और 18 पानी के टैंकर की खरीद भी इस टेंडर में दी जाएगी। दिल्ली की सड़कों पर लगे पेड़ भी धुलेंगे।